उत्तर प्रदेश

Published: Apr 01, 2023 09:49 PM IST

Uttar Pradeshपूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हुए हमले का वांछित अपराधी मुजफ्फरनगर में पुलिस की गोली से ढेर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिश्तेदारों पर 2020 के हमले में वांछित एक अपराधी को मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा शूट-आउट मारा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की।

चाचा की मौके पर ही मौत 

जानकारी के अनुसार, यह हमला पठानकोट के थरियाल गांव में साल 2020 में 19 और 20 अगस्त की दरमियानी रात को हुआ था।रैना के फूफा अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, वह ठेकेदार थे। कुमार के बेटे कौशल ने इलाज के दौरान 31 अगस्त को दम तोड़ दिया था।

वहीं, पंजाब पुलिस ने सितंबर 2020 में तीन व्यक्तियों की गिरफ्तार किता था और इस मामले को सुलझाने का दावा किया था। इस घटना के बाद सुरेश रैना ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं लिया था।

2020 में भीषण घटना के बारे में जानने के बाद तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन  अमरिंदर सिंह ने कहा था,  “उन अपराधियों को और अधिक अपराध करने के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए।”