उत्तर प्रदेश

Published: Dec 02, 2022 02:48 PM IST

UP PoliticsUP: उपमुख्यमंत्री मौर्य का अखिलेश पर तीखा तंज- वे न तो खुद CM बनेंगे और न ही किसी को बना पाएंगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव न तो स्वयं मुख्यमंत्री बनेंगे और न ही किसी को मुख्यमंत्री बना पाएंगे।

दरअसल, रामपुर में अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दोनों उपमुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक – मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो वो भाजपा के 100 विधायक लेकर आ जायें उन्हें समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री बना देगी। इस पर मौर्य ने ट्वीट कर यह जवाब दिया ।

मौर्य ने शनिवार को ट्वीट किया, ”सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे न बना पायेंगे, बयानों से लगता है, (आप) बौखलाए और खिसियाये ही नहीं हैं बल्कि मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख कर मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं ।” मौर्य ने लिखा, ‘‘गुंडागर्दी और बूथ क़ब्ज़ा तो कर नहीं पाओगे । जनता ने सपा की साइकिल को ख़ारिज कर दिया है ।” मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पांच दिसंबर को है, यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं ।