उत्तर प्रदेश

Published: Mar 12, 2022 02:37 PM IST

UP Election Results 2022यूपी चुनाव में बीएसपी की करारी हार के बाद मायावती का बड़ा फैसला, टीवी बहस में प्रवक्ताओं के शामिल होने पर रोक लगाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Results 2022) में पार्टी को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी बहस आदि कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी है। 

बसपा प्रमुख ने शनिवार को एक ट्वीट में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा ‘‘जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया।” उन्होंने कहा कि इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नयी जिम्मेदारी दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी बहसों आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब हैं कि 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बसपा का केवल एक उम्मीदवार विजयी हुआ है। (एजेंसी)