उत्तर प्रदेश

Published: Feb 23, 2022 01:07 PM IST

UP Elections 2022UP चुनाव 2022 : अब शायर मुनव्वर राना का नाम वोटर लिस्ट से हुआ 'गायब', छलकते दर्द के साथ कहा- गुंडागर्दी कर रही BJP

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली/लखनऊ. जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव (UP Assembly Elections) चल रहा है।  वहीं अब UP में अनेकों लोगों की वोटर लिस्ट (Voter List) से नाम गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं।  इसी क्रम में अब लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munavvar Rana) का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है।  इधर नाम ना होने पर अपनी नाराजगी को जताते हुए मुनव्वर राना ने गुस्से में कहा कि, ‘जब यहाँ खुद हुकूमत हमें वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का… ‘

अपने दुःख और गुस्से को इजहार करते हुए मीडिया को मुनव्वर राना ने कहा कि, ” मेरी खुशनसीबी थी कि जहां मैं रहता हूं उसके बराबर में ही एक पोलिंग बूथ है, मेरे लिए बगल में वोट डालना आसान था, लेकिन जब मैंने कल यहां के सभासद से अपने नाम वाली पर्ची मांगी तो पता चला कि मेरा तो वोट ही नहीं है, सिर्फ मेरी पत्नी का वोट है, हालाँकि उनको पर्ची मिल गई थी, जाहिर सी बात है कि इसमें क्या कर सकते हैं। ” 

इसके साथ ही मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा, “पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट इस बार जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं बल्कि कुशासन है, बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम इस बार वोट नहीं डाल सके। ‘

वहीं UP चुनाव के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए हुए मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा कि, ” यहाँ जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए था, उन मुद्दों पर खैर यह चुनाव नहीं हो रहा है।  खासतौर पर BJP उन मुद्दों पर लड़ाई लड़ ही नहीं रही है, जिस पर उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा।  बल्कि वो तो उन मुद्दों पर लड़ रही है, जिस पर वह खुद जवाब मांगती है, BJP एक तरह से यहाँ बहकावे पर ही इस पूरे चुनाव लड़ रही है। ‘

इसके साथ ही अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा कि, ” यहाँ धर्म के नाम पर लड़ाई करें, मजहब के नाम पर लम्बी लड़ाईयां करें। । ।  बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि वो तो गुंडागर्दी कर रही है।  बीते 70 साल में पार्टी बेस पर चुनाव नहीं होता था, पहले इलेक्शन आदमी के बेस पर होता था, लेकिन अब तो पार्टी के बेस पर ही यहाँ चुनाव होता है, अब तो लोग लोग यही सोचते हैं कि हम किस पार्टी को वोट दे। ” खबर लिखे जाने ताल BJP से मुनव्वर राना के आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है।