उत्तर प्रदेश

Published: Jun 10, 2021 12:07 PM IST

UP Shockerयूपी में बड़ी लापरवाही का मामला आया सामने, ललितपुर में 5 मिनट के भीतर युवक को लगा दी कोविड वैक्सीन की दो डोज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

लखनऊ: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप अब धीमा पड़ गया है। महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों ने अनलॉक (Unlock) की शुरूआत कर दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी वीकेंड लॉकडाउन को खत्म किया गया है। इसी बीच यूपी में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताना चाहते हैं कि सूबे के ललितपूर जिले में एक शख्स को पांच मिनट के भीतर कोविड वैक्सीन की दो डोज लगा दी गई।  

ज्ञात हो कि यूपी के ललितपुर में स्वास्थ विभाग द्वारा की गई इतनी बड़ी लापरवाही की हर तरह आलोचना हो रही है। न्यूज चैनल एबीपी के अनुसार कोविड की दोनों वैक्सीन 5 मिनट के भीतर लगवाने के बाद शख्स को परेशानी होने लगी।  जिसके बाद उसने मामले की जानकारी सीएमओ को दी।  आनन-फानन ने अस्पताल प्रशासन ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।  

गौर हो कि यह पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के रावरपुरा मोहल्ले के वैक्सीनेशन सेंटर का बताया जा रहा है। जिस शख्स को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई उसे भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि  दोनों डोज में कुछ दिनों का अंतर होता है।