उत्तर प्रदेश

Published: Nov 18, 2020 04:34 PM IST

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस को ‘डूबता हुआ जहाज’ बताया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के प्रवक्ता (Spokesperson) एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए उसे ‘डूबता हुआ जहाज’ (Sinking Ship) बताया और कहा कि जिस राजनीतिक पार्टी ने भी इस डूबते जहाज में सवारी की है, उनका बुरा हश्र हुआ है। 

ऊर्जा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ‘‘कांग्रेस डूबता हुआ जहाज” है। शर्मा ने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सवारी की और बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने। शर्मा ने कहा कि वहां के परिणाम भी आपके सामने हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह के बारे में उनके नेता खुद ही बयान दे रहे हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार पर नीति आयोग द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में ऊर्जा मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली की सरकार विज्ञापनों की सरकार है… दिल्ली सरकार धरातल पर काम नहीं करती। चाहे प्रदूषण हो या कोविड-19, दिल्ली के लोग त्रस्त हो रहे हैं।” (एजेंसी)