उत्तर प्रदेश

Published: Feb 10, 2022 09:38 AM IST

Mathura Accident यूपी के मथुरा में भीषण सड़क हादसा, चुनाव ड्यूटी में जा रहे अर्द्धसैनिक बल के जवानों की बस को डंपर ने मारी टक्कर; चालक घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Picture

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले (Mathura Accident) में बुधवार को चुनाव ड्यूटी (Election Duty) में जा रहे अर्द्धसैनिक बल के जवानों की बस को दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर एक डंपर ने टक्कर मार दी,जिसमें बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान बस से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक ने कुछ जवानों को जैंत में पोलिंग बूथों पर उतार दिया और वह चौमुहां की ओर जाने के लिए बस को राजमार्ग के भरतिया कट पर मोड़ रहा था, तभी मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने बस के अगले हिस्से में टक्कर मार दी। 

घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)