उत्तर प्रदेश

Published: Jul 11, 2021 11:43 PM IST

UP Shops Timingयोगी सरकार का फैसला, UP में दुकानें खुली रखने का बढ़ाया गया समय, फटाफट चेक करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोमवार से दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने का समय और बढ़ा दिया है। अब यह प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से रात नौ बजे के बजाए प्रातः छह बजे से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को राज्य के सभी मंडल आयुक्तों जिलाधिकारियों तथा क्षेत्रीय परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि सोमवार से राज्य में सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी।

इससे पहले, यह अवधि सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही थी। हालांकि शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू पहले की ही तरह लागू रहेगा।