गैजेट

Published: Sep 25, 2020 09:27 PM IST

प्री बुकिंगन्यू एपल वाच रिलायंस डिजिटल में लॉन्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. रिलायंस डिजिटल ने भारत में न्यू एपल वाच सीरीज 6, एपल वाच SE और आईपैड 8 जेन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. भारत में इन प्रीमियम उत्पादों की बुकिंग सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर, माई जियो स्टोर और उसके पोर्टल www.reliancedigital.in पर की जा सकती है. उपभोक्ता अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल या माई जियो स्टोर पर प्री-बुकिंग कर सकते हैं. पोर्टल के द्वारा 30 सितंबर तक बुकिंग करने पर उपभोक्ताओं को अग्रणी बैंकों के कार्ड पर 5% का विशेष कैशबैक मिलेगा. 

न्यू एपल वाच सीरीज 6 और एपल वाच SE की एक अक्टूबर से रिटेल बिक्री शुरू हो जाएगी. कंपनी के देश में 400 से अधिक बड़े रिलायंस डिजिटल स्टोर तथा 1800 से अधिक माई जियो स्टोर हैं. 

न्यू एपल वाच सीरीज

न्यू एपल वाच सीरीज 6 ब्लड ऑक्सीजन डिटेक्शन फीचर के साथ आई है. साथ ही इसमें एकदम स्लीप एप, हमेशा ऑन रेटिना डिस्प्ले, फाल डिटेक्शन एंड इमरजेंसी SOS सर्विसेज की खूबिया भी है. सीरीज 6 वाटर रेसिस्टेंट युक्त है. इसमें इन-बिल्ट अल्टीमीटर है. इसमें दो वर्जन होंगे. एक केवल जीपीएस युक्त और एक जीपीएस व सेल्युलर के साथ उपलब्ध होगा. एपल वाच सीरीज 6 का मूल्य 40,900 रुपए से शुरू होगा.

किफायती एपल वाच SE

जबकि अधिक किफायती एपल वाच SE वाच OS7 के साथ प्रीलोडेड होगी और इसमें बड़ा रेटिना डिस्प्ले होगा, जो सीरीज 6 के बराबर साइज में ही है. इसके अलावा यह S5 डुअल-कोर SiP के साथ आएगी. इसमें लेटेस्ट मोशन सेंसर्स, माइक्रोफोन, हेल्थ एंड सेफ्टी क्षमता, वाटर रेसिस्टेंट जैसे नए फीचर भी हैं. एपल वाच SE का मूल्य 29,900 रुपए से शुरू होगा और यह जीपीएस व जीपीएस+ सेल्युलर विकल्प के साथ उपलब्ध होंगे.

न्यू जेनेरशन 8 आईपैड

एकदम न्यू जेनेरशन 8 फीचर्स वाले आईपैड 10.2 इंच मल्टी-टच रेटिना डिस्प्ले के साथ ए12 बायोनिक चिप्स और 64-बिट न्यूरल इंजिन युक्त हैं. यह लेटेस्ट iOS 14 प्री-लोडेड और सुरक्षित टच आईडी के साथ है, जिससे डेटा प्राइवेसी सुनिश्चित होगी. जेनेरशन 8 आईपैड फर्स्ट जेनेरशन एपल पेंसिल को भी सपोर्ट करेंगे. जिससे नोट-मेकिंग और स्केचिंग काफी आसान हो जाता है. यह सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड फिनिश में वाई-फाई और वाई-फाई+ सेल्युलर मॉडल्स में आएंगे. 32जीबी और 128जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ जेनेरशन 8 आईपैड का मूल्य 29,900 रुपए से शुरू होगा.