गैजेट

Published: Mar 07, 2021 10:35 AM IST

Fitness Band Oppo का नया Band Style 8 मार्च को होगा भारत में लॉन्च, 12 वर्कआउट मोड्स से होगा लैस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

टेक कंपनी Oppo जल्द ही भारतीय बाज़ार (Indian Market) में अपना एक नया डिवाइस लॉन्च (Oppo New Device launch) करने की तैयारी में है। यह कंपनी (Company) का नया फिटनेस बैंड Oppo Band Style है, जिसे 8 मार्च (8 March) को भारत (India) में लॉन्च किया जाएगा। Oppo के मुताबिक, जनरल फिटनेस ट्रैकिंग, वियरेबल रियल-टाइम हार्ट रेट (Heart Rate), कंटीन्यूअस ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स मौजूद रहेंगे। साथ ही यह 12 वर्कआउट मोड्स (Workout Modes) के साथ पेश किया जाएगा।  

जानकारी के लिए बता दें कि, Oppo इस फिटनेस बैंड के साथ Oppo F19 Pro सीरीज़ को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी Oppo F19 Pro+ 5G और F19 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। वहीं प्रो प्लस मॉडल 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जबकि प्रो मॉडल 30 व़ट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Oppo India ने ट्वीट कर बताया है कि Oppo Band Style फिटनेस बैंड 8 मार्च से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फिटनेस बैंड को 8 मार्च शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसका लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेंगा सकेंगे।

Oppo Band Style Specifications

Oppo Band Style  में 1.1 इंच कलर AMOLED डिस्प्ले है। यह बैंड ऑक्सीजन सेचुरेशन और SpO2 लेवल को मापने में सक्षम है। साथ ही यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग सपोर्ट  से लैस है। Oppo Band Style में 12 बिल्ट-इन वर्कआउट मोड्स भी दिए गए हैं, जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, बैंडमिंटन, क्रिकेट, योगा आदि। कंपनी की मानें तो, इस वियरेबल बैंड में दिया हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन को खास तौर पर नींद की समस्याओं का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।