गैजेट

Published: Nov 27, 2020 04:06 PM IST

गैजेटRedmi ने लॉन्च किया नया Redmi Watch, जानें स्पेसिफिकेशन्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रेडमी ने अपना नया स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच Redmi Watch है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच बेहद ही शानदार डिज़ाइन के साथ आता है, यह बेहद आकर्षक है। स्मार्टवॉच बहुत अच्छे फीचर से लैस है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Specifications-
Redmi Watch में 1.4 इंच का कलर एचडी डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास दिया गया है। वहीं इस वॉच को 7 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिला है, जिसमें रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। कंपनी ने रेडमी वॉच में 230mAh की बैटरी दी है, जो सेवर मोड में 12 दिन और डेली यूसेज में 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है।रेडमी वॉच यूजर्स का 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने से लेकर स्लीप तक ट्रैक करती है। इस वॉच में यूज़र्स को 100 से ज़्यादा वॉच फेस मिलेंगे। 

Price-
रेडमी वॉच की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3,400 रुपये रखी है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। ग्राहक इस वॉच को ब्लैक, व्हाइट और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टवॉच को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।