गैजेट

Published: Apr 05, 2022 03:37 PM IST

First Wearable Air Conditioning Collarगर्मी से राहत दिलाने के लिए आया दुनिया का पहला वियरेबल AC, गले में टांगकर महसूस करेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Screengrab From Posted video

World’s First Wearable Air Conditioning Collar: अप्रैल के महीने गर्मी का कहर देखने मिलता है। गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से डरने लगते हैं। हालात कुछ ऐसे हो जाते हैं कि लोग बीमार भी पड़ने लगते हैं। ऐसे में सबके मन में ये ख्याल ज़रूर आता है कि काश कोई ऐसा गैजेट आ जाए जो हमें ठंडक महसूस करवाए, पसीने और गर्मी से राहत दिलाए ! अगर हम आपको बताए कि आपका ये सोचना अब सच हो गया है तो आपको कैसा लगेगा? 

दुनिया का पहला वियरेबल AC  

जी हाँ, लोगों की ये कल्पना सच हो गई है। The Metaura Pro कंपनी ने दुनिया का पहला ऐसा एसी (Air Conditioning Collar) बनाया है, जिसे आप गले में टांगकर (World’s First Wearable AC) घूम सकते हैं। ये दुनिया का पहला पहना जा सकने वाला पोर्टेबल एयर कंडीशनर है, जिसे लोग अपने गले में टांगकर घूम सकते हैं। इस गैजेट की मदद से लोग गर्मी से बच सकते हैं और खुद को ठंडा-ठंडा कूल-कूल रख सकते हैं। 

 

फीचर्स हैं शानदार  

इस एसी को इस फैन मोड और कूलिंग मोड पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये फैन मोड पर सामान्य हवा से 7 डिग्री फारेनहाइट ठंडी हवा देगा, वहीं कूलिंग मोड पर 18 डिग्री फारेनहाइट तक ठंडी हवा दे सकेगा। इस डिवाइस को यूज़ करने के लिए एक डेडिकेटेड ऐप होगा, जिससे हवा को रेगुलेट किया जा सकेगा। वियरेबल एसी को ट्विट टर्बो PWM मोटर के जरिए चलाया जाएगा। इसमें 26 छोटे-छोटे पंखे होंगे। एसी के अंदर एक वीसी प्लेट, लिक्विट कूल्ड, हीट इक्वालाइजिंग मैकेनिज़्म भी मौजूद होगा। इसमें 121 जोड़े सेमी कंडक्टर्स लगे हुए हैं और ये गर्म तापमान को ठंडा करने में पूरी तरह सक्षम है। 

बैटरी भी है दमदार 

The Metaura Pro वियरेबल कूलर कॉलर की बैटरी काफी शानदार है, जो जल्द चार्ज होकर सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक सपोर्ट कर सकती है। इस कॉलर का वज़न कुल 435 ग्राम है, जिसे पहनकर आसानी से घुमा जा सकता है। हालांकि, यह इतना बड़ा है कि ये आसानी से लोगों के नज़र में आ सकता है। प्रोडक्ट से होने वाली आवाज़ के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 

इतनी है कीमत 

इसकी कीमत ज्यादा नहीं है। इसे मध्य वर्ग भी खरीद सकता है। इस शानदार पोर्टेबल एसी को $159 यानी भारतीय मुद्रा में करीब 12000 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसे आप कहीं भी पहनकर जा सकते हैं। यह USB-C कनेक्टर से चार्ज किया जा सकेगा।