गैजेट

Published: Sep 20, 2020 02:14 PM IST

गैजेट29 सितंबर को होगा Xiaomi का Mi Watch SE लॉन्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हाल ही में विश्व प्रसिद्ध कंपनी Apple ने अपना शानदार स्मार्टवॉच Apple Watch SE को लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इसी वॉच को टक्कर देने के लिए Xiaomi 29 सितंबर 2020 को अपना लेटेस्ट स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है। कंपनी का नया Mi Watch SE कई शानदार फीचर्स से लेस होगा। हांलाकि, Apple और Xiaomi के स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स दोनों ही अलग होंगे।   

29 सितंबर को होगी लॉन्चिंग-
कंपनी की तरफ से 29 सितंबर 2020 को IoT प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की घोषणा की गई है। जिसमें Mi Band 5 के साथ Mi Watch को भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कंपनी की तरफ से Twitter पर पोस्ट जारी कर लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान किया गया है। ट्वीटर पोस्ट के अनुसार Mi Watch SE सर्कुलर डिजाइन वाले डॉयल के साथ आएगी। 

Mi Watch SE के बारे में-
Mi Watch SE को 10,000 रूपये के कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें  Google Assistant फीचर की सुविधा मिल सकती है, जिससे यूज़र्स वॉइस कमांड करके कॉल रिसीव कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में Google के Wear OS प्लेटफॉर्म को दिया जा सकता है। Mi Watch के साथ कंपनी कई दूसरे गैजेट भी लांच कर सकती है ।