टेक्नॉलजी

Published: Feb 13, 2021 03:07 PM IST

Valentine Day 2021इस Valentines Day पर पार्टनर को दें गिफ्ट में Gadgets, कीमत 4 हज़ार से भी कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हर साल 14 फरवरी (14 February) को Valentines Days मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर (Partner) को खुश करने के लिए और उन्हें स्पेशल फील (Special Feel) करवाने के लिए कई तरह के गिफ्ट्स (Gifts) देते हैं। लेकिन अच्छे गिफ्ट्स तलाश करना इतना आसान नहीं होता है। कई लोग अपने पार्टनर को कपड़े (Dress), चॉकलेट्स (Chocolates) देकर उनका दिन ख़ास बनाते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएँगे कुछ अलग तरह के गिफ्ट्स के बारे में, जो उनके काम भी आएगा और उन्हें पसंद भी। हम आपको बता रहे हैं कुछ गैजेट्स (Gadgets) के बारे में, जिनकी कीमत 4 हज़ार (4 Thousand) से भी कम है। तो चलिए जानते हैं…

Samsung Level U2 Earphone-

Image: Google
Samsung Level U2 में 12mm के स्पीकर यूनिट दिए गए हैं, साथ ही दो माइक्रोफोन भी लगाए गए हैं। वहीं इस लेटेस्ट ईयरफोन में कंपनी ने स्केलेबल कोडेक टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। Samsung Level U2 हाइब्रिड केनाल डिज़ाइन से लैस है और इसे IPX2 waterproof rating भी मिली है। Samsung Level U2 का ऑडियो डिवाइस SBC, AAC and scalable codec को सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि हेडफोन 18 घंटे तक की की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है, जिसमें यूज़र्स 13 घंटे की बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्टेंडबाय टाइम 500 घंटे का बताया है। इसकी कीमत भारत में केवल 1,999 रुपये है। कलर ऑप्शन्स के तौर पर इसमें ब्लैक और ब्लू कलर मौजूद हैं।  

Lumiford MAX T55 Earphone-

Image: Google
Lumiford MAX T55 में शानदार साउंड के लिए हाई-फाई बास दिया है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5।0 का सपोर्ट दिया गया है। इस इयरफोन की कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है। वहीं इसमें 6mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए MAX T55 वायरलेस इयरफोन में 30mAh की बैटरी मिलेगी, जो 3 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। जबकि इसके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह इयरफोन 15 घंटे का बैकअप दे सकती है। इस इयरफोन में टच कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। जिसके ज़रिए यूज़र्स म्यूजिक चेंज और कॉल पिक या कट कर कर सकते हैं। इसकी कीमत 3,599 रुपये है और इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है।  

Zoook Rocker Thunder Bolt karaoke Speaker-

Image: Google
Zoook Rocker Thunder Bolt karaoke Speaker LED डायनामिक लाइट दी गई हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में 3 से 5 घंटे का समय लगता है। यह सिंगल चार्ज में पांच घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इस स्पीकर में 6 वूफर दिए गए हैं, जो आपकी पार्टी की शान को बढ़ा देंगे। Thunder Bolt karaoke पार्टी स्पीकर में ब्लूटूथ वर्जन 5।0 दिया गया है। साउंड के लिए X-Bass मौजूद है। स्पीकर में यूएसबी पोर्ट और Aux भी मिलेगा। इसके अलावा स्पीकर में कई बटन दिए गए हैं। इसकी किंत 2,499 रुपये है।  

OnePlus Band-

Image: Google
OnePlus Band में 1।1 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, थ्री एक्सिस एक्सलेरोमीटर और जाइरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर मौजूद हैं। इसमें प्री-लोडिड 13 एक्साइड मोड दिए हैं, जिनमें आउटडोर रन, इंडोर रन, इलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेटस बैडमिंटनस पूल स्विमिंग, आउटडोर साइकलिंग, फैट बर्न रन, आउटडोर रन,इंडोर साइकलिंग, योगा और फ्री ट्रेनिंग शामिल हैं। यह बैंड स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक करता है। इसे आसानी से एंड्रॉइड 6.0 या इससे ऊपर चलने वाले एंड्रॉइड डिवाइसों के साथ पेयर्ड किया जा सकता है। OnePlus Band में 100mAh की बैटरी दी गई है। इसे सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है और इसे ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकता है।  

Mivi Roam 2 bluetooth speaker-

Image: Google
Mivi Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर में 2000mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देती है। वहीं इसमें 5 वॉट के स्पीकर मौजूद है। साथ ही स्पीकर में एचडी Stereo साउंड और पावरफुल बास दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ 5।0 दिया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10m है। इसके अलावा इस स्पीकर को IPX 67 की रेटिंग मिली है। जिसका मतलब है कि यह स्पीकर वाटरप्रूफ है। ऐसा माना जा रहा है कि Mivi Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर को Lumiford स्पीकर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसकी कीमत 1,199 रुपये है।