इंटरनेट

Published: May 29, 2023 06:42 PM IST

Apple WWDC 20235 जून से शुरू होगा Apple का WWDC इवेंट, मैकबुक एयर के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स, जानें कहां देखें लाइव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: Apple एक दिग्गज टेक कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है। Apple ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 की घोषणा कर दी है। यह ऐपल का सालाना इवेंट है। इस आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है। Apple के डेवलपर संबंधों के उपाध्यक्ष सुसान प्रेस्कॉट ने कहा, इस साल का आयोजन पहले से कहीं अधिक बड़ा और शानदार होगा।

मुख्य भाषण का सीधा प्रसारण होगा

Apple का इवेंट कुछ ही दिन दूर है। कंपनी ने इसका एक लाइनअप शेयर किया है। यह आयोजन 5 जून को कंपनी के सीईओ टिम कुक और प्रमुख अधिकारियों के भाषण के साथ शुरू होगा। मुख्य भाषण का सीधा प्रसारण होगा।  Apple साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में AR/VR हेडसेट रियलिटी प्रो की घोषणा कर सकता है। यह दो 4K OLED ऐपिस के साथ एक प्रीमियम स्टैंडअलोन हेडसेट होगा। इन्हें कस्टम Apple सिलिकॉन से जोड़ा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी नए मैक हार्डवेयर लॉन्च कर सकती है। एप्पल सिलिकॉन मैक प्रो लॉन्च कर सकता है। 15 इंच के मैकबुक एयर को इस साल एपल के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। Apple का इवेंट WWDC 2023 5 जून 2023 से 9 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में iOS, macOS, iPadOS, watchOS और TVOS लॉन्च किए जाने की संभावना है। साथ ही Apple का सबसे खास iOS 17 लॉन्च किया जा सकता है। इस साल इसमें नए अपडेट और फीचर्स होंगे।

कहां और किस समय देखी जा सकती है लाइव 

Apple का इवेंट WWDC 2023 5 जून 2023 से 9 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा। Apple WWDC 2023 का मुख्य कार्यक्रम 5 जून को रात 10.30 बजे IST पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। आप इवेंट को Apple TV, Apple YouTube पेज और Apple इवेंट पेज पर देख पाएंगे।