इंटरनेट

Published: Jul 28, 2022 09:40 PM IST

5G spectrum Auction5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में अब तक 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, शुक्रवार भी रहेगी जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को अबतक 16 दौर की बोली में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं। नीलामी चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि तीन दिन में 16 दौर की बोली संपन्न हुई है। नीलामी शुक्रवार को जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं।

यह नीलामी के दूसरे दिन बुधवार को नौवें दौर की बोली के बाद प्राप्त 1,49,454 करोड़ रुपये से मामूली अधिक है। मंत्री ने कहा कि उद्योग दूरसंचार सेवाओं को गांवों तक ले जाने को प्रतिबद्ध है।