इंटरनेट

Published: Mar 23, 2023 03:39 PM IST

Google Service Downगूगल की सेवा ठप्प! यूजर्स को जीमेल-यूट्यूब और ड्राइव यूज करने में हो रही हैं दिक्कत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: टेक दिग्गज गूगल की सेवाएं गुरुवार सुबह ठप हो गईं. इसका असर यूट्यूब, ड्राइव, जीमेल और सर्च इंजन पर पड़ा है। Google ऐप और YouTube, ड्राइव, जीमेल, डुओ, मीट, हैंगआउट, डॉक्स, शीट्स जैसी वेबसाइटों के भी डाउन होने की सूचना मिली थी। 2,000 से अधिक जीमेल यूजर्स ने इन मुद्दों का अनुभव किया है।

यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की शिकायत की

ट्विटर पर, यूजर्स ने अपने जीमेल साइन-इन के मुद्दों को पोस्ट किया है। इससे पहले गूगल की ‘जीमेल’ सेवा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी। इस दौरान कई यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की शिकायत की। कई लोगों को जीमेल के ऐप और डेस्कटॉप दोनों वर्जंन के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा।

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की, जिसके मुताबिक उन्हें जीमेल इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। Google में खोजने पर यह संदेश दिखाई देता है कि 502 सर्वर में एक अस्थायी समस्या आई। आपका अनुरोध पूरा करने में असमर्थ। कृपया 30 सेकंड के बाद फिर से प्रयास करें।

हालाँकि Google ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।