इंटरनेट

Published: Nov 23, 2020 09:22 AM IST

इंटरनेटइस साल के ख़राब पासवर्ड की लिस्ट हुई जारी, यह हैं टॉप 20 ख़राब पासवर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस साल के सबसे ख़राब पासवर्ड की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में 123456′ पासवर्ड 2020 में सबसे ज़्यादा यूज़ किया गया है। इस पासवर्ड 23 मिलियन यानी 2.3 करोड़ से ज़्यादा बार हैक भी किया जा चुका है। इस बात का खुलासा पासवर्ड मैनेजर NordPass ने वार्षिक रिपोर्ट में किया है। पासवर्ड का उपयोग लाखों लोगों द्वारा कथित रूप से किया गया है और इसे ब्रेक करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है। 

ख़राब पासवर्ड की लिस्ट में इस साल के 200 सबसे खराब पासवर्डों की जानकारी दी गई है। साथ ही यह जानकारी भी साझा की गई है कि उन्हें कितनी बार ब्रेक किया गया है, उपयोग किया गया है और यह उन्हें ब्रेक करने में कितना समय लगता है। इस ख़राब पासवर्ड की लिस्ट में ‘123456789′ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि ‘picture 1’ तीसरे स्थान पर है।

वर्ष 2015 में, एक सॉफ्टवेयर फर्म की रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि ‘123456’ उस साल सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में पहले स्थान पर था। जबकि उस वक्त दूसरे स्थान पर ‘password’ था। वहीं पांच साल बाद भी बहुत कुछ नहीं बदला है। NordPass की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भी ‘123456’ पासवर्ड के तौर पर सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया है और ‘password’ चौथे स्थान पर आता है।

साल के टॉप 20 सबसे ख़राब पासवर्ड-ख़राब पासवर्ड की लिस्ट में टॉप 20 पासवर्ड ‘123456′, ‘123456789′, ‘picture1′, ‘password’, ‘12345678′, ‘111111′, ‘123123′, ‘12345′, ‘1234567890′, ‘senha’, ‘1234567′, ‘qwerty’, ‘abc123′, ‘Million2′, ‘000000′, ‘1234′, ‘iloveyou’, ‘aaron431′, ‘password1′ और ‘qqww1122′ हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से ज़्यादातर को क्रैक करने में एक सेकंड से कम समय लगता है।

वहीं कैटेगरीज़ के मुताबिक, आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड भी सामने आए थे। ‘Aaron431′ नाम इस साल पासवर्ड में सबसे अधिक यूज़ किया गया है। इस पासवर्ड को 90,000 से अधिक लोगों ने रखा था। जबकि ‘chocolate’ 21,409 यूज़र्स के साथ सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला फूड नेम रहा। इसके अलावा 37,000 से ज़्यादा यूज़र्स ने ‘pokemon’ नाम इस्तेमाल किया था। ‘iloveyou’ पासवर्ड भी काफी इस्तमाल किया गया है और लिस्ट में इसका स्थान 17वां रहा है।