टेक्नॉलजी

Published: Oct 20, 2023 04:15 PM IST

WhatsApp New FeatureMeta का नया फीचर, एक ही WhatsApp ऐप में अब चलाएं दो अकाउंट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली:  WhatsApp के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए एक और नए-फीचर लॉन्च की है। इस नए फीचर के तहत एक साथ दो WhatsApp अकाउंट को लॉगइन किया जा सकता है। यानी कि यूजर्स एक डिवाइस और एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट्स में लॉइगन कर सकते हैं।

मेटा की मानें तो यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा जो पर्सनल और वर्क प्रोफाइल्स के बीच स्विच करना चाहते हैं। इसके साथ यूजर्स को हर बार अकाउंट स्विच करने के लिए दो अलग-अलग मोबाइल फोन्स की जरूरत नहीं होगी। 

आइये जानते हैं एक WhatsApp में दो अकाउंट कैसे इस्तेमाल करें

इन यूजर्स के लिए सर्विस उपलब्ध

हालांकि यह सर्विस अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई है। यूजर्स को नया अपडेट आने वाले हफ्तों में मिलेगा। इसके साथ ही मेटा ने यूजर्स को केवल आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है। 

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने एक मल्टी-डिवाइस सर्विस पेश की थी जो यूजर्स को एंड्रॉइड टैबलेट, ब्राउजर या कंप्यूटर पर अपने अकाउंट्स को एक्सेस करने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि अब आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ दो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।