मोबाइल

Published: May 22, 2022 12:05 PM IST

iQoo SmartphoneiQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का हुआ ऐलान, इस दिन देगा भारत में दस्तक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: @yabhishekhd/Twitter

नई दिल्ली: iQOO Neo 6 5G Launch: स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO जल्द अपना नया स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 5G है, जिसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा हो चुकी है। कंपनी का यह स्मार्टफोन इसी महीने के आखिरी दिन यानी 31 मई 2022 को लॉन्च किया जाएगा।

iQOO की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन का टीजर भी जारी किया गया है। जिसमें इस स्मार्टफोन के दो कलर नज़र आए हैं। बता दें कि यह iQOO Neo सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Price

आईक्यू नियो 6 (iQOO Neo 6) स्मार्टफोन को कंपनी मिड-रेंज में लॉन्च कर सकती है। जिसे भारत में 30 से 35 हजार रुपये के बीच पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि, इस स्मार्टफोन को भारत से पहले चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में फोन से कुछ जुड़ी डिटेल पहले ही लीक हो चुकी हैं।

Specifications

iQOO Neo 6 एक 6.2-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 जैसा पावरफुल चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा, जो 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन को एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Battery And Camera

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। रिपोर्ट की मानें, तो फोन को मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा। फोटोग्राफी की बात करें तो, फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। जहां 64MP का मेन लेंस होगा। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेंसर मिलेगा।