मोबाइल

Published: Apr 07, 2023 07:47 PM IST

Motorola G Power LaunchedMotorola G Power 50MP कैमरा और 6GB रैम के साथ लॉन्च, मीडियाटेक प्रोसेसर से ली गई एंट्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - Motorolla.com

मुंबई: वैश्विक मंच पर अपनी ‘जी’ सीरीज का विस्तार करते हुए मोटोरोला ने नया मोबाइल फोन मोटो जी पावर 5जी लॉन्च किया है। 50MP कैमरा, 6GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट के साथ यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G Power 2022 को रिप्लेस करेगा। फिलहाल फोन को अमेरिकी बाजार में पेश किया गया है, इसके जल्द ही अन्य देशों में भी एंट्री करने की उम्मीद है। आइए जानते हैं Motorola G Power 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स…. 

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट 

Motorola G Power 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनाया गया है जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। पंच-होल स्टाइल स्क्रीन एक IPS LCD पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन 405ppi को सपोर्ट करती है। फटॉग्रफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Moto G Power 5G फोन Android 13 ओएस पर लॉन्च किया गया है और इस जोड़ी को MyUX की एक परत मिलती है।

15W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट 

प्रोसेसिंग के लिए, यह मोबाइल फोन 2.2GHz की क्लॉक स्पीड के साथ 6nm फैब्रिकेशन पर निर्मित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 ऑक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG 256 GPU दिया गया है। यह फोन IP रेटेड है जो इसे वॉटर रेपेलेंट बनाता है। इसमें 11 5G बैंड, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। मोटोरोला ने 5,000 एमएएच की बैटरी वाला अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन एक बार चार्ज करने पर करीब 38 घंटे तक चल सकता है।