मोबाइल

Published: Mar 30, 2022 11:45 AM IST

Poco Smartphone5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है Poco M4 5G स्मार्टफोन!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको (Poco) ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसे में अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी Poco M4 5G हैंडसेट पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक Poco M4 5G के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन, कुछ लीक रिपोर्ट्स और एक टिपस्टर ने हाल ही में Poco M4 5G स्मार्टफोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस की एक लिस्ट लीक की थी। Poco M4 5G के लीक स्पेसिफिकेशंस को टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Specifications

टिपस्टर की मानें तो Poco M4 5G स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस होगा। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। Poco M4 5G में 6.58 इंच का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। 

Processor

Poco M4 5G स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। जिसे 4GB और 6GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 64GB और 128GB UFS2.2 स्टोरेज ऑप्‍शन भी शामिल होगा।

Camera And Battery 

Poco M4 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो डेप्‍थ सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मौजूद होगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगी। यह डिवाइस Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा, जिस पर MIUI 13 की लेयर होगी।