मोबाइल

Published: Jun 28, 2021 11:34 AM IST

मोबाइलRealme C11 (2021) स्मार्टफोन ने भारत में दी दस्तक, 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Realme C11 (2021) है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपडेटेड वर्जन है। हालांकि, लेटस्ट स्मार्टफोन कई अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। लेकिन, इसका डिज़ाइन पिछले वर्ज़न जैसा ही है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Specifications

Realme C11 (2021) फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलती है। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2।0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे यूज़र्स 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। 

Battery And Connectivity 

पावर बैकअप के लिए Realme C11 (2021) स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस-ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Camera

फोटोग्राफी की बात करें Realme C11 (2021) में सिंगल 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मौजूद है।

Price

Realme C11 (2021) स्मार्टफोन को भारत में 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में यूज़र्स 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन को खरीद सकते हैं। ग्राहक इस स्मार्टफोन को Realme।com के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।