टेक्नॉलजी

Published: Feb 17, 2020 12:59 PM IST

टेक्नॉलजीNokia लाएगा दुनिया का सबसे पहला ऐंड्रॉयड कि-पैड फोन!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Nokia जल्द ही ग्लोबल लेवल पर अपने नए बेसिक फोन्स Nokia 8.2, Nokia5.2 और Nokia 1.3 लॉन्च करने जा रही है। खास बात यह फोन्स कि-पैड के साथ फोन्स ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। कंपनी के इस नए फीचर फोन को Nokia TA-1212 मॉडल नंबर के चाइनीज टेलिकॉम रेग्युलेटर TENAA का सर्टिफिकेशन भी मिल गया है।

GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने नए फोन्स पर लंबे समय से काम रही है। इस फीचर फोन की कोई फोटो सामने नहीं आयी है। यह फोन Nokia 220 जैसा रहेगा। इसका वजन 88 ग्राम होगा। यह एक बेसिक फोन होगा जो 4G सपोर्ट के पेश हो सकता है। इस फोन में 2.4 इंच (240 x 320 पिक्सल) का डिस्प्ले होगा। साथ ही 8MB RAM / 16GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। यह फोन ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 1200 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

सूत्रों की माने तो Nokia 1.3 फोन 6.0 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में मीडियाटेक एसओसी और 1GB RAM / 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा इस फोन में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है।

अगर ऐंड्रॉयड सपोर्ट के साथ Nokia का कि-पैड वाला फोन लॉन्च होता है, तो यह दुनिया का पहला कि-पैड वाला फोन होगा।