टेक्नॉलजी

Published: Mar 09, 2020 02:13 PM IST

टेक्नॉलजी4,000 रुपए सस्ता मिल रहा Redmi K20 Pro और Redmi K20

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस होली के शुभ अवसर पर नया फोन खरीदने की सोच रहे है तो Redmi K20, और RedmiK20 Pro पर जरुर गौर करें। क्यों इन दोनों फोन पर 4000 रुपए तक का बंपर डिस्कॉउंट मिल रहा है। यह फोन Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध है। तो आइए जानते है दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारें में…

Redmi K20 Pro Specifications
अब बात करते इस फोन की कीमत के बारें में। इस फोन में फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैं। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद हैं। वही इस फोन में जान फुंकने वाली 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K20 Pro Camera
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया हैं। दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है और तीसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-उप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 

Redmi K20 Pro Price
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा था। यह फोन चार कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, फ्लैम रेड और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है।

Redmi K20 Specification
इस फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैं। साथ ही इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं इस फोन में जाम फूंकने के लिए इसमें 4,000 mAh की दमदार बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K20 Camera
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है और तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-उप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Redmi K20 Price
इस फोन के दो वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। यह फोन चार कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, फ्लैम रेड और पर्ल व्हाइटमें आते हैं।