विज्ञान

Published: Oct 28, 2020 08:59 PM IST

कोरोना अध्ययन सोशल डिस्टेंसिंग को दुगुना करने से मिल सकती है कोरोना के खिलाफ डबल सुरक्षा: अध्ययन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo/File

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों (Scientists) ने कहा है कि साधारण कपड़े का मास्क (Mask) भी महत्वपूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराता है और यह कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार में कमी ला सकता है। इसके साथ ही भौतिक दूरी को दुगुना करने से कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ दुगुनी सुरक्षा मिल सकती है। इससे संबंधित अध्ययन रिपोर्ट पत्रिका ‘फिजिक्स ऑफ फ्लूइड’ (Physics of Fluid) में प्रकाशित हुई है।

इसमें कहा गया है कि साधारण कपड़े का मास्क भी महत्वपूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराता है और यह कोविड-19 के प्रसार में कमी ला सकता है। अध्ययन रिपोर्ट के सह-लेखक जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के रजत मित्तल ने कहा, ‘‘यदि आप अपनी भौतिक दूरी को दुगुना कर देते हैं, तो आप अपनी सुरक्षा को भी सामान्य तौर पर दुगुना कर देते हैं। इस तरह का नियम संबंधित नीति बनाने में मदद कर सकता है।”

मित्तल ने कहा, ‘‘हमने यह भी देखा कि सांस की गति बढ़ाने वाली कोई भी शारीरिक गतिविधि प्रसार का जोखिम बढ़ा देगी। इन निष्कर्षों के स्कूल, जिम और मॉल आदि को दुबारा खोलने के संबंध में महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं।”