टेक्नॉलजी

Published: Nov 18, 2019 11:47 AM IST

टेक्नॉलजीवेबसाइट पर रिक्वेस्ट एक्सेस नोटिफिकेशन को इस तरह रोक सकते हैं आप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इंटरनेट कई ऐसी चीज़ों से भरा हुआ है जो हमे कई बार बहुत परेशान कर देती हैं। जैसे बैनर विज्ञापन, विज्ञापन और अन्य कई ऐसे ब्राउज़िंग (Browsing) अनुभव जो हमे काफी हद तक बाधित करते हैं। क्रोम वेब स्टोर (Chrome Web Store) हमें कई सारे विज्ञापन अवरोधक (ad blocker) प्रदान करता है, लेकिन फिर भी उन सभी की सूचनाओं को दिखाता रहता है जो पॉप अप करती रहती हैं। यह अधिसूचना अनुरोध (Notification request) वास्तव में कई बार बहुत परेशान कर देती है।

यद्यपि आपको एक अनुरोध (Request) भी मिलता है, जो आपसे पूछता है कि क्या आप सूचनाएं (Notification) प्राप्त करना चाहते हैं या नहीं, फिर भी यह सभी अनुरोधों के साथ असहनीय हो जाता है और प्रत्येक साइट ओनर आपको पुश सूचनाएं भेजते रहते हैं। लेकिन शुक्र है कि एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप वास्तव में अपने पीसी में अधिसूचना पहुंच के अनुरोधों को रोक सकते हैं।

अगर आप गूगल क्रोम (Google Chrome) उपभोक्ता है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1: Google Chrome ब्राउज़र खोलें। तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स चुनें।
स्टेप 2: सेटिंग पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करें। फिर एडवांस्ड सेटिंग्स को चुनें।
स्टेप 3: साइट सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नोटिफिकेशन सेटिंग्स को आस्क बिफोर सेंडिंग से ब्लॉक्ड में  बदलें।

अगर आप मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox) ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो ये स्टेप्स फॉलो करें-

स्टेप 1: Mozilla Firefox खोलें। मेनू खोलें और विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: गोपनीयता और सुरक्षा चुनें।
स्टेप 3: परमिशन टैब पर क्लिक करें। वहां पर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: सेटिंग्स पर जाएं। ब्लॉक न्यू रिक्वेस्ट आस्किंग टू अल्लॉव नोटिफेक्शन को अनेबल करे।