वायरल

Published: Jan 23, 2024 12:37 PM IST

Puducherry House Collapsedएक झटके में ध्वस्त हुई 3 मंजिला इमारत, वीडियो देख दहशत में आए लोग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पुडुचेरी में ढहा मकान

पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) के अट्टूपट्टी (Attupatti) गांव में तीन मंजिला नवनिर्मित मकान सोमवार को ढह गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मकान के मालिक के अनुसार, गृह-प्रवेश समारोह फरवरी में आयोजित होने वाला था। सूत्रों के मुताबिक, घर का निर्माण वंचित वर्ग के परिवार को आवंटित जगह पर किया गया था जो गांव से होकर गुजरने वाली जल निकासी नहर के करीब स्थित है।

सूत्रों ने जानकारी दी कि नहर के पास एक फ्लाईओवर के लिए खंभे लगाने का काम चल रहा था। जब मजदूर नहर के किनारे के हिस्से की खुदाई कर रहे थे, तो कंपन के कारण मकान कथित तौर पर ढह गया। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री के लक्ष्मीनारायणन और विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। 

मंत्री ने मकान के मालिक को आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच की जाएगी तथा परिवार की मदद के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे।  पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और अन्नाद्रमुक के राज्य सचिव ए अंबालगन ने भी घटनास्थल का दौरा किया, घटना की गहन जांच की मांग की और सरकार से परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने का भी आग्रह किया।  

(एजेंसी)