वायरल

Published: Feb 04, 2022 09:42 AM IST

Viral News पुलिस के हत्थे चढ़ा रियल लाइफ 'पुष्पा', अल्लू अर्जुन की फिल्म से प्रभावित होकर की 2.45 करोड़ की लाल चंदन की तस्करी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हर कोई पुष्पा फिल्म के गाने और डायलॉग को कॉपी कर रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर हर तरह पुष्पा के फैंस की धूम मची है। आम जनता हो या कोई सेलेब्रिटी हर कोई पुष्पा के रंग में रंग रहा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने कमाल की एक्टिंग की है। हाल ही में खबर मिली है कि, एक शख्स ने अल्लू अर्जुन की फिल्म से प्रेरित होकर लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी (Smuggle) की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। 

दरअसल, बेंगलुरु (Bengaluru) के एक शख्स ने लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी करने की कोशिश की। इस शख्स का नाम यासीन इनायथुल्ला है। यह शख्स कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में ट्रक में लाल चंदन की तस्करी कर रहा था। जब इस शख्स ने सीमा पार की, तब वह महाराष्ट्र पुलिस के हाथों में  आ गया। 

महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने इस शख्स को सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स से 10 लाख रुपये के ट्रक के साथ 2।45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी जब्त की। सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘हमें चंदन के अवैध परिवहन के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। इस गुप्त सूचना के आधार पर हमने वन अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया और जकात नाका पर छापा मारा।’

उन्होंने आगे बताया कि, इस छापेमारी के दौरान हमने एक शख्स को उसके ट्रक के साथ पकड़ लिया। हमें इस ट्रक में 2.45 करोड़ रुपये की कीमत का 1 टन लाल चंदन और 10 लाख रुपये मिले है। हमने आईपीसी की धारा 379, 34 और फॉरेस्ट एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और अधिनियम भी लागू किया गया है।’