वायरल

Published: Mar 04, 2022 12:19 PM IST

Ukraine War-Fake Video रूस-यूक्रेन की जंग में लाशों की बिछी ढेर, लेकिन वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है; जानें पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वायरल वीडियो (Photo Credits-Twitter Video Grab)

Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी जंग खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बताना चाहते हैं कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर नौवें दिन बमबारी की जा रही है। रूस-यूक्रेन जंग के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पहले शव की तरह दिख रहे लोगों में से एक शख्स अचानक उठता है और फिर वापस कपड़े ओढ़ लेता है। यह वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है।

ज्ञात हो कि इस वीडियो को यूक्रेन का बताया जा रहा है। हालांकि ये पूरी तरह से गलत है। जांच में पता चलता है कि इस वीडियो का रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि यूजर्स इसे बड़ी तादात में सोशल मीडिया पर साझा कर इसे यूक्रेन का बता रहे हैं।

कुछ यूजर्स की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट को पोलैंड में शूट किया गया है-

गौर हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ऑस्ट्रिया के विएना में 4 फरवरी को हुए प्रदर्शन का है। जिसमें प्रदर्शन करने वाले लोग मौसम बदलाव की नीतियां बदलने की मांग के साथ इस तरह कफन ओढ़कर लेटे हुए पड़े हैं। ऐसे में हम आपसे अनुरोध करेंगे आप इस तरह के फेक वीडियो को साझा करने से बचे।

वहीं रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने नए प्रतिबंध का ऐलान किया है। अमेरिका ने रूस के दिग्गज कारोबारियों और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध की घोषणा की है। यह एक्शन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद उसे अलग-थलग करने की दिशा में लिया गया।