वायरल

Published: Mar 02, 2024 07:45 AM IST

Maharashtra SSC Board Exam 2024पहले किया पिता का अंतिम संस्कार, फिर दिया Exam, प्रेरणा दायक है लातूर के 'इस' छात्र की कहानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
अंतिम संस्कार के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ छात्र (डिजाइन फोटो)

लातूर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) में दसवीं कक्षा का एक छात्र अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार को बोर्ड की परीक्षा (Maharashtra SSC Board Exam 2024) में शामिल हुआ, जिसके लिए उसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि रुशिकेष (Rushikesh) के पिता रामनाथ पुरी की अहमदपुर तहसील (Ahmedpur Tehsil) के उनके पैतृक गांव ढालेगांव (Dhalegaon) में बृहस्पतिवार शाम को अचानक मृत्यु हो गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ रुशिकेष लातूर तहसील के बोरी-सलगारा गांव में अपने मामा के साथ रहता है क्योंकि वह राजीव गांधी विद्यालय (Rajiv Gandhi School) में पढ़ता है, जबकि उसका परीक्षा केंद्र बोरी (Bori) गांव में जिला परिषद माध्यमिक विद्यालय में था। ”

उन्होंने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार की शाम को पिता की मौत की जानकारी मिलने पर रुशिकेष ढालेगांव गांव गया। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। चूंकि, रुशिकेष का परीक्षा केंद्र धालेगांव से 100 किलोमीटर दूर था और वह वहां नहीं पहुंच पाता, इसलिए लातूर डिविजनल बोर्ड के अध्यक्ष सुधाकर तेलंग और समूह शिक्षा अधिकारी बबनराव ढोकड़े ने यह सुनिश्चित किया कि वह गांव में ही परीक्षा दे।” अधिकारी ने बताया कि रुशिकेष ने अपने पिता को खोने के बावजूद परीक्षा में बैठने का जो संकल्प दिखाया, उसके लिए सभी ने उसकी प्रशंसा की।  

(एजेंसी)