वायरल

Published: Apr 23, 2022 01:39 PM IST

Most Romantic Country In The Worldये है दुनिया का सबसे रोमांटिक देश, जानिए आपका देश किस नंबर पर है?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(Image-Social Media)

नई दिल्ली: सर्वे के जरिए बड़ी-बड़ी जानकारी हमारे सामने आती है, जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है, एक ऐसी ही खबर आज हम आपके लिए लेकर आएं है जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। जी हां दरअसल विश्वस्तरीय एक सर्वे किया गया, जिससे यह पता चला कि दुनिया में ऐसा कोनसा देश है जहां सबसे ज्यादा रोमांटिक लोग रहते है। आइए जानते है आखिर वो कोनसा देश है जो दुनिया का सबसे रोमांटिक देश है… 

ये देश है सबसे ज्यादा रोमांटिक 

आपको बता दें कि इस सर्वे में स्कॉटलैंड के लोगों को दुनिया का सबसे अच्छा लवर माना गया है, मतलब यहां के लोग दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा रोमांटिक है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के 2,000 लोगों ने यह स्वीकार किया कि रोमांटिक हॉलीडे पर जाने वालों में स्कॉटिश लोग दुनिया के बेस्ट लवर होते हैं। आइए जानते है और क्या है सर्वे में 

ऐसा हुआ सर्वे 

किये गए स्टडी के मुताबिक, स्कॉटलैंड के लोगों ने इस मामले में ब्रिटिश, वेल्श और आइरिश से लेकर फ्रेंच, इटैलियन और अमेरिकी लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस क्विज में हिस्सा लेने वाले लोगों से अपनी हॉलीडे फीलिंग्स को 1 से 10 के स्केल पर रेट करने को कहा गया था, जिसमें कुछ देशों ने 7 से 10 के बीच अंक लेकर टॉप-10 में जगह हासिल की। लिस्ट में स्कॉटलैंड 43 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर रहा। जबकि 30 प्रतिशत अंकों के साथ वेल्स को आखिरी स्थान प्राप्त हुआ। 

ये है टॉप-10 रोमांटिक देश  

आपको बता दें कि स्टडी के अनुसार 10 ऐसे देशों की लिस्ट सामने आयी है जहां दुनिया के सबसे अधिक रोमांटिक लोग रहते है। इन देशों के नाम स्कॉटलैंड पहले स्थान पर है इसके बाद लिस्ट में 

दूसरे स्थान पर इटली (41%),

तीसरे स्थान पर फ्रांस (38%),

चौथे स्थान पर इंग्लैंड (37%),

पांचवें स्थान पर स्पेन (35%),

छठे स्थान पर अमेरिका (34%),

सातवें स्थान पर पुर्तगाल (32%),

आठवें स्थान पर आयरलैंड (31%),

नौवें स्थान पर स्वीडन (31%) और

10वें स्थान पर वेल्स (30%) का नाम शामिल है। 

इस कंपनी ने किया सर्वे 

इस अध्ययन के बारे में एडिनबर्ग के रहने वाले 41 साल के डेरेक सिम्पसन कहते हैं, ‘Loveit Coverit नाम की कंपनी के इस सर्वे के आंकड़े उन्हें बिल्कुल हैरान नहीं करते हैं। स्कॉटिश लोग अपने पार्टनर को आकर्षित करने और एक अच्छा इम्प्रेशन छोड़ने की कला में माहिर होते हैं।’ इतना ही नहीं बल्कि सर्वे कंडक्ट करने वाली कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हॉलीडे फ्लिंग्स संस्कृति और खानपान के साथ ट्रिप का एक हिस्सा थे।