विदेश

Published: Jun 27, 2022 11:20 PM IST

Toxic Gas Leakजॉर्डन में गैस रिसाव से 10 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा बीमार, देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अम्मान. जॉर्डन (Jordan) के दक्षिणी बंदरगाह शहर एक्वाबा (Aqaba) में जहरीली गैस के रिसाव (toxic gas leak) से सोमवार को 10 लोगों की मौत हो गई और 234 लोग बीमार पड़ गए।

सरकारी ‘जॉर्डन टीवी’ के मुताबिक लोक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि गैस टैंक की ढुलाई के समय यह रिसाव हुआ। टैंकर में किस तरह की सामग्री रखी हुई थी इस बारे में पता नहीं चल पाया है।

निदेशालय ने कहा कि प्रशासन ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के बाद इलाके को सील कर दिया है। रिसाव की जांच के लिए विशेषज्ञ भेजे गए हैं।

पेट्रा ने सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन के दौरान जहरीली गैस से भरा एक टैंक गिरने के बाद गैस लीक हो गई। वहीं, अकाबा के गवर्नर मोहम्मद अल-रदया के अनुसार, क्षेत्र को तुरंत खाली करा लिया गया और स्थिति नियंत्रित हो गई है।

उधर, स्थानीय अधिकारियों ने अकाबा के नागरिकों से दरवाजे और खिड़कियों को बंद करने और सील करने और बाहर जाने से बचने का आह्वान किया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)