विदेश

Published: May 19, 2023 10:53 PM IST

Human traffickingसीमा पर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत चीन-वियतनाम मानव तस्करी को दर्शाता है: प्रशासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बीजिंग. चीनी प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को चीन-वियतनाम सीमा पर सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें नौ वियतनामी नागरिक हैं। यह घटना पर्वतीय सीमा क्षेत्र से होने वाली मानव तस्करी को दिखा रहा है।

इस क्षेत्र में वियतनाम और चीन के अन्य हिस्सों के मुकाबले आर्थिक रूप से कमजोर गुआंगशी प्रांत के बीच कृषि उत्पादों और कृषि मजदूरों आदि का व्यापार होता है।

स्थानीय जिंगशी काउंटी सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, हादसे में मरने वालों में से एक व्यक्ति चीनी नागरिक था जबकि 11वें व्यक्ति की नागरिकता की पुष्टि नहीं हुई है।

सरकार ने कहा कि 14 लोग एक वाहन में सवार थे, जो पलट गया और एक संकरी घाटी में गिर गया। उसमें कहा गया है कि यह घटना मानव तस्करी से जुड़ी हुई है।

सरकार ने कहा कि हादसे में जीवित बचे लोगों में चीनी वाहन चालक, चीनी सहायक और दो वियतनामी नागरिक शामिल हैं और इन सभी से पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)