विदेश

Published: May 14, 2021 06:38 PM IST

Mosque Blastकाबुल में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी काबुल (Kabul) में जुमे की नमाज के समय एक मस्जिद (Mosque) में हुए विस्फोट (Blast) में 12 लोगों की मौत हो गई। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि मस्जिद के इमाम मुफ्ती नईमन की भी हमले में मौत हो गई। वहीं, 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। फरामर्ज ने बताया कि नमाज शुरू होते ही धमाका हो गया। अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि शायद इमाम को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

मुहिबुल्ला साहेबजादा ने बताया कि वह नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से निकले ही थे कि विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद मस्जिद में धुआं फैल गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी आयी हैं। तस्वीरों से लगता है कि मस्जिद को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

यह विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है जब तालिबान और अफगानिस्तान सरकार ने ईद-उल-फितर के मद्देनजर तीन दिन के संघर्षविराम की घोषणा कर रखी है। संघर्ष विराम के दूसरे दिन यह धमाका हुआ। इससे पहले काबुल में कई हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े स्थानीय संगठन ने ली थी, लेकिन तालिबान और सरकार हमले के लिए एक-दूसरे पर दोष मढ़ते हैं। (एजेंसी)