विदेश

Published: May 30, 2021 11:56 AM IST

Nigerian Student Kidnappingनाइजीरिया में अगवा किए गए 14 छात्र एक माह बाद रिहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

लागोस (नाइजीरिया). उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया (Nigerian University) में एक विश्वविद्यालय से अगवा किये गये 14 छात्रों और कर्मचारियों को करीब एक महीने से अधिक समय तक बंधक रखने के बाद शनिवार को रिहा कर दिया गया। अपहरणकर्ताओं ने 20 अप्रैल को कदूना राज्य के ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय (Greenfield University) से छात्रों और कर्मियों को अगवा किया था। अधिकारियों ने बताया कि अपहरण के दौरान एक व्यक्ति मारा गया था। कदूना राज्य (Kaduna State) के आंतरिक सुरक्षा एवं गृह मामलों के आयुक्त सैमुअल अरुवान ने एक बयान में कहा कि बंधकों को कदूना-अबुजा मार्ग के पास रिहा किया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्रों को रिहा करने के बदले हजारों डॉलर की फिरौती मांगी थी।

फिरौती को लेकर शेष छात्रों के अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने पांच अन्य छात्रों की हत्या कर दी थी। अरुवान ने यह नहीं बताया कि फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं को दी गयी या नहीं। हालांकि स्थानीय अखबारों की खबर में इससे पहले कुछ अभिभावकों के हवाले से बताया गया था कि फिरौती की रकम देने के लिए बातचीत की जा रही है। नाइजीरिया में छात्रों को अगवा करने की घटनाओं में यह नया मामला है। लगातार ऐसी घटनाओं के कारण कई स्कूल बंद हैं।(एजेंसी)