विदेश

Published: Feb 22, 2021 10:56 AM IST

अलबामा विमान दुर्घटना अलबामा में प्रशिक्षण उड़ान दुर्घटना में 2 पायलट की मौत, 1 अमेरिकी, 1 जापानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोंटगोमरी (अमेरिका). अमेरिका के अलबामा में प्रशिक्षण (Alabama Flight Crash) के कार्य में लगे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक फ्लाइंग प्रशिक्षक और जापानी वायु आत्म रक्षा बल के एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। अमेरिकी वायु सेना ने इस बारे में बताया। वायुसेना ने रविवार को फ्लाइंग प्रशिक्षक का नाम जारी किया। मोंटगोमरी के निकट शुक्रवार को टी-38सी (T-38 Trainer Jet) तालोन प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई।

उनकी पहचान 24 वर्षीय स्कॉट एम्स जूनियर (Scot Ames, Jr) के रूप में हुई। वह इंडियाना के पेकिन के रहनेवाले थे। वहीं प्रशिक्षु पायलट का नाम अभी जारी नहीं किया गया है। उनका नाम जापान से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा। कर्नल सेथ ग्राहम (14वें फ्लाइंग ट्रेनिंग विंग कमांडर) ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक परिवार की तरह हैं और हमारी टीम के दो सदस्यों की मौत से हम शोक में हैं।” घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। विमान शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोंटगोमरी में डेनेली फील्ड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। (एजेंसी)