विदेश

Published: Dec 14, 2020 01:31 PM IST

चीन जहाजचीन : यांग्त्सी नदी के मुहाने पर दो जहाज आपस में टकराए, 3 की मौत, 5 नाविक लापता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photos

बीजिंग. चीन (China) में यांग्त्सी नदी (Yangtze River) के मुहाने पर दो जहाजों के टकरा (Ships collide) जाने से उसमें सवार तीन नाविकों की मौत हो गई जबकि बचाव कर्मी लापता हुए पांच नाविकों की तलाश में सोमवार को भी जुटे हैं। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने नाटकीय फुटेज प्रसारित की है जिसमें चालक दल के सदस्य मालवाहक पोत शींछीशेंग-69 पर सवार 16 नाविकों में से 11 को पानी से बाहर निकाल रहे हैं।

उनमें से तीन नाविकों में जीवन के कोई संकेत नहीं थे। उल्लेखनीय है कि यांग्त्सी नदी परिवहन के लिहाज से चीन की सबसे व्यस्त नदी है और यह पूर्वी चीन सागर में व्यावसायिक केंद्र शंघाई के उत्तर में आकर गिरती है, इसलिए यहां पर सभी दिशाओं से जहाज आते हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि मालवाहक जहाज ओसियाना ने रविवार करीब आधी रात को नियंत्रण खो दिया और शींछीशेंग-69 से टकरा गया। इसकी वजह से शींछीशेंग-69 जहाज डूब गया। चीन के अखबार ‘चाइना डेली’ के मुताबिक पोत में 650 कार्गो कंटेनर लदे हुए थे।(एजेंसी)