विदेश

Published: Oct 20, 2020 09:01 AM IST

अमेरिका रूस हैकिंगरूस के सैन्य अधिकारियों पर हैकिंग अभियान में शामिल होने का आरोप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. अमेरिकी न्याय विभाग के सोमवार को सार्वजनिक हुए एक अभियोग के अनुसार रूस की सेना के छह अधिकारियों ने कंप्यूटर हैकिंग(Computer hacking) के माध्यम से फ्रांस के चुनाव (France Elections), शीतकालीन ओलंपिक (Olympic) और अमेरिकी कारोबारों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

उक्त अभियोग में रूसी सैन्य (Russia officers) एजेंसी जीआरयू के सभी कथित अधिकारियों पर यूक्रेन के बिजली ग्रिड पर हमले तथा 2017 में फ्रांस के चुनाव में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की राजनीतिक पार्टी को निशाना साधकर हैकिंग करने के आरोप लगे हैं। इस अभियोग में प्रतिवादियों पर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप नहीं लगाया गया है।(एजेंसी)