विदेश

Published: Aug 13, 2020 09:40 PM IST

आईएसआईएससीरिया में आईएस की महिला समर्थकों, उनके बच्चों के लिए बने शिविरों में 8 बच्चों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

बेरुत: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीरिया (Syria) में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) की हजारों महिला समर्थकों और उनके बच्चों के लिए बने शिविरों में हाल के दिनों में स्वास्थ्य समस्याओं (Health Issues) के कारण कम से कम आठ बच्चों (Children) की मौत हुई है। सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी यूनिसेफ (Unicef) का कहना है कि इन आठ बच्चों की मौत छह से 10 अगस्त के बीच कुपोषण और डायरिया के कारण पानी की कमी से हुई है।

शिविर से अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण की खबर नहीं है, हालांकि पूरे सीरिया से संक्रमण की सूचना है। यूनिसेफ ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी बच्चे की मौत दुखद है। खास तौर से तब, जब उस मौत को टाला जा सकता है।” अल-होल शिविर में 60 देशों के करीब 40,000 बच्चे रह रहे हैं। इसे अमेरिकी समर्थन वाले कुर्द बल चलाते हैं। (एजेंसी)