विदेश

Published: Jan 24, 2022 09:36 AM IST

Dubai Missile Attackअबू धाबी : ड्रोन अटैक के बाद दागी गयी 2 बैलिस्टिक मिसाइल, UAE ने हमले को रास्ते में ही रोका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया। यूएई की सरकारी समाचार समिति ने एक खबर में यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अबू धाबी पर हमले का दावा करने के एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया है। उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे।