विदेश

Published: Sep 24, 2020 04:59 PM IST

हांगकांग अनधिकृत सभा में शामिल होने के आरोप में कार्यकर्ता गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

हांगकांग: हांगकांग (Hong Kong) के लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता (Activist) जोशुआ वोंग ने कहा कि उन्हें अनधिकृत सभा में शामिल होने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि उनपर कोविड-19 (Covid-19) महामारी से पहले लागू किए गए उन नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है जिनमें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने पर रोक लगा दी गई थी।

कथित अनधिकृत सभा में शामिल होने का मामला पिछले साल अक्टूबर का है। वोंग ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यकर्ता के आज ही रिहा होने की उम्मीद है और इसके बाद वह पत्रकारों को संबोधित कर सकते हैं।