विदेश

Published: Aug 01, 2020 08:50 AM IST

अफगा रॉकेट हमला बकरीद से पहले दहला अफगान, पाक सेना के रॉकेट हमले में 9 की मौत, 50 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

क्वेटा (पाकिस्तान). पाकिस्तान ने अपनी दक्षिण पश्चिमी सीमा से अफगानिस्तान के एक सीमावर्ती शहर पर रॉकेट दागे, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह दावा किया। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने कहा कि अफगान सीमा रक्षकों ने पहले हमला किया। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को स्पिनबोल्डक में रॉकेट दागे, जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए।

इसके बाद अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अफगान बलों ने ‘‘निर्दोष आम नागरिकों” और पाकिस्तानी बलों पर ‘‘बिना उकसावे के गोलीबारी’ की जिसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान ने कहा कि बाद में सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से तनाव कम किया गया।  (एजेंसी)