विदेश

Published: Mar 29, 2021 03:23 PM IST

Myanmar Air Strikeम्यांमार में एयर स्ट्राइक, थाइलैंड भागे हजारों लोग 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Image: Twitter

यांगून: म्यांमार (Myanmar) में सेना (Army) के हवाई हमलों (Air Strike) से बचकर कारेन जातीय समूह के ग्रामीण पड़ोसी देश थाईलैंड (Thailand) की ओर भाग रहे हैं, जिसके मद्देनजर थाईलैंड के अधिकारियों ने सीमा (Border) पर चौकसी बढ़ा दी है। ग्रामीणों को चिकित्सा तथा अन्य मानवीय राहत प्रदान करने वाली एजेंसी ‘फ्री बर्मा रेंजर्स’ (Free Burma Rangers) के अनुसार म्यांमार में सेना के विमानों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात तीन हवाई हमले किये हैं।

एजेंसी के एक सदस्य ने कहा कि हमलों में संभवत: एक व्यक्ति घायल हुआ है। इससे पहले रविवार को दो दिन से जारी हवाई हमलों के बाद लगभग 3 हजार लोग दोनों देशों को विभाजित करने वाली एक नदी को पार करके थाइलैंड के माए होंग सोन प्रांत की ओर भाग गए थे।