विदेश

Published: Jun 15, 2021 08:40 PM IST

Firingअमेरिका: फायर हाइड्रेंट प्लांट में कर्मचारी ने की अंधाधुध गोलीबारी, दो लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

अल्बर्टविले (अमेरिका). अलबामा (Albama) स्थित एक फायर हाइड्रेंट प्लांट (Fire Hydrant Plant) में एक कर्मचारी ने मंगलवार तड़के बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी (Firing) की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रमुख जेमी स्मिथ ने पत्रकारों को बताया कि गोलीबारी की यह घटना अल्बर्टविले स्थित म्यूलर कंपनी के संयत्र में तड़के करीब 2.30 बजे हुई।

गोलीबारी के बाद आरोपी कर्मचारी वाहन में सवार होकर कंपनी से फरार हो गया। स्मिथ ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ नहीं हो सका है कि कर्मचारी ने किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया।

वहीं, कंपनी की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कंपनी की अल्बर्टविले की इस इकाई में करीब 400 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। (एजेंसी)