विदेश

Published: Oct 23, 2021 10:06 AM IST

Viral Newsहॉट-डॉग ईटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची अमेरिकी स्टूडेंट के गले में फंसा खाना, हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिंगटन: हॉट-डॉग ईटिंग कॉम्पिटिशन (Hot-Dog Eating Competition) एक 20 वर्षीया छात्रा (Student) के लिए मौत (Death) का सबब बन गया। अमेरिका (America) के मैसाचुसेट्स में यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और हॉट-डॉग खाते समय उसके गले में खाना फंस गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क की रहने वाली मैडी निकपोन नाम की 20 साल की महिला लैक्रोस टीम की स्टार प्लेयर थीं। वह यूनिवर्सिटी के पास के शहर सोमरविले में एक निजी किराए के घर में अपने दोस्तों के साथ पहुंची थी। प्रतियोगिता का और विवरण फिलहाल साझा नहीं किया गया है। लेकिन बताया गया है कि, घटना के बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया था जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा और उसके कुछ दोस्त एक चैरिटी हॉट डॉग ईटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। छात्रा एक बायोसाइकोलॉजी में मेजर की स्टूडेंट थी। वह सोमरविले इलाके के एक के घर में थी जब यह दर्दनाक घटना हुई और उसे बोस्टन में अस्पताल ले जाया गया था। अगले ही दिन उनकी मृत्यु हो गई।