विदेश

Published: Dec 07, 2021 10:32 AM IST

2022 Winter Olympicsचीन के खिलाफ अमेरिका का कड़ा रुख, 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार का किया एलान 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:Twitter

वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने चीन (China) में मानव अधिकारों (Human Rights) के हनन को देखते हुए बीजिंग (Beijing) में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों (Winter Olympic Games) का राजनयिक बहिष्कार (Diplomatic Boycott) करने का फैसला किया है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उन्हें ‘‘हमारा पूरा समर्थन” मिलेगा, लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘हम खेलों से जुड़े विभिन्न समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे।” साकी ने संवाददाताओं से कहा, ” चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को आम घटनाक्रम की तरह ही लेगा।”

उन्होंने कहा, ‘‘मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये हमारी मौलिक प्रतिबद्धता है। हम चीन और उसके बाहर मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे। ”