विदेश

Published: Oct 06, 2020 01:53 PM IST

वायरस युगांडाकोरोना महामारी के बीच युगांडा में हुई खून की कमी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

कंपाला: युगांडा (Uganda) में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के फैलने के बाद से रक्त की आपूर्ति में तेजी से गिरावट आई है क्योंकि रक्तदान (Blood Donation) करने के लिए कम लोग आगे आ रहे हैं और स्कूल (Schools) बंद हैं। इसके परिणाम घातक हो सकते हैं।

पूर्वी अफ्रीकी देश में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र सबसे अधिक रक्तदान करते हैं लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च से ही स्कूल बंद हैं। राजधानी में गरीबों की सेवा करने वाले अस्पताल के निदेशक डॉ एमैनुएल बातलिब्वे ने हाल के महीनों में रक्त की कमी के कारण हुई कई मौतों का जिक्र किया।

प्रशासन को रक्त दाताओं को गोलबद्ध में मदद करने वाले युगांडा रेड क्रॉस ने कहा कि महामारी के दौरान रक्तदाताओं को गोलबद्ध करना आसान नहीं है। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 79 लोगों की मौत रहो चुकी है।