विदेश

Published: Jul 03, 2022 09:13 AM IST

Myanmar Earthquakeभूकंप से कांपी म्यांमार की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. म्यांमार (Myanmar) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, आज यहां  भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है। इधर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप ​​सुबह 7:56 बजे आया था। इसका केंद्र यवांगन से 260 किलोमीटर दूर था। फिलहाल इसके चलते किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

प्राप्त विवरण के अनुसार म्यांमार में आज सुबह 7:56 बजे भूकंप के झटते महसूस हुए हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी । गौरतलब है कि इससे पहले बीते शनिवार को ईरान में  6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए थे। वहां आए इस भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सायेह खोश गांव में था।

क्यों आता है भूकंप 

जानकारी ले लिए बता दें कि, हमारी पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स जरुरत से ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब इस पर ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद धरती पर तब भूकंप आता है।