विदेश

Published: Oct 08, 2021 07:46 PM IST

Afghanistan Blastमस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान में एक मस्जिद को निशाना बना कर किए गए बम धमाके में कम से कम 100 लोग की मौत हो गई है। यह जानकारी तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

तालिबान पुलिस अधिकारी दोस्त मोहम्मद ओबादिया ने कहा कि इनमें से ज्यादातर लोग मारे गए हैं। कुंदुज प्रांत में हुए विस्फोट के लिए अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास है।

मृतक संख्या की पुष्टि हो जाने पर शुक्रवार का हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद भीषण हमला है और जिसमें मौतों की संख्या सर्वाधिक है।

ज्ञात हो कि उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली विस्फोट किया गया था। जिसमें  कई लोगों की गंभीर होने की जानकारी मिली थी।